मुजफ्फरपुर, जनवरी 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के रेड लाइट एरिया में कमरे से जब्त प्रदर्श को शनिवार को जांच के लिए गन्नीपुर एफएसएल भेजा जाएगा। केस की आईओ दारोगा नेहा कुमारी को कोर्ट से इसकी अनुमति मिल गई है। जब्त प्रदर्श को जांच के लिए भेजने से पूर्व लकड़ी के एक बड़े बक्से में पैक किया गया है। बताया जाता है कि रेड लाइट एरिया में छापेमारी के बाद एफएसएल की टीम ने कमरे से कई आपत्तिजनक सामान जब्त किया था। इसके आलावा मुक्त कराई गईं सभी छह किशोरियों के कपड़े, कमरे से जब्त की गई बेडशीट आदि शामिल है। इससे पहले सीडब्ल्यूसी के आदेश पर मुक्त सभी छह किशोरियों को बेगूसराय बालिका गृह भेज दिया गया है। जानकारी हो कि दिल्ली की एनजीओ की सूचना पर नगर थाने की पुलिस ने रेड लाइट एरिया में छापेमारी की थी। इस दौरान छह किशोरियों को मुक्त कराया गया...