मुजफ्फरपुर, नवम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के रेड लाइट एरिया में शनिवार को एक किशोरी को लेकर सौदा करने पहुंचे युवक की जमकर पिटाई कर दी गई। इसके बाद उसे मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया गया। फिलहाल मिठनपुरा थाने पर उससे पूछताछ की जा रही है। स्थानीय लोगों की मानें तो आरोपित युवक दस साल की किशोरी को लेकर वहां पर बेचने आया था। बेचने की बात सुन वहां की महिलाएं आक्रोशित हो गईं और उसे घर में बंद कर दिया। आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह दरभंगा का है। बोचहां में उसे यह बच्ची मिली थी, जिसे लेकर वह रेड लाइट एरिया पहुंचा था। मिठनपुरा पुलिस का कहना है कि वैशाली जिले की उक्त बच्ची कैसे बोचहां पहुंची, इसके बारे में भी पूछताछ की जा रही है। एक महिला नर्तकी ने बताया कि जैसे ही मामले की जानकारी मिली, उसने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी।...