बिजनौर, अगस्त 25 -- जिले की चीनी मिलों ने 0238 गन्ना प्रजाति पर कैंसर जैसी जानलेवा रेड रॉट बीमारी के खात्मे को अपने खर्चे पर लेबर उतार दी है। चीनी मिल के स्टाफ के साथ लेवर किसानों के खेतों में जाकर रेड रॉट से ग्रस्त पौधे (क्लम्प) को उखाड़कर नष्ट कर रहे हैं। किसानों से कोई पैसा नहीं लिया जा रहा है। जिले की चीनी मिलों की इस पहल से 0238 पर लगने वाले रेड रॉट का काफी हद तक खात्म होगा। जिले में वर्तमान में पौधा और पेड़ी मिलाकर 45 प्रतिशत 0238 गन्ना प्रजाति का रकबा रह गया है। किसानों ने 0238 गन्ना प्रजाति की बुवाई 18.9 प्रतिशत की है। गन्ने के कैंसर रेड रॉट बीमारी को लेकर किसान से लेकर चीनी मिल चिंतित है। चीनी मिलों ने इस बीमारी के खात्मे को एक नई पहल शुरू की है। चीनी मिलों ने अपने निजी खर्चे पर लेवर किसानों के खेतों में भेजनी शुरू कर दी है। यह लेव...