मुजफ्फरपुर, जुलाई 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिला स्कूल के सभागार में मंगलवार को बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति व शिक्षा विभाग के संयुक्त आयोजन में मुजफ्फरपुर जिले के उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से आए छात्रों के बीच रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय द्वारका नगर के छात्र शिवम कुमार एवं उन्नति निशा प्रथम स्थान पर रहे। इनका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। दूसरे स्थान पर आरकेडीके उच्च विद्यालय लखन साहिबगंज के छात्र सत्यम राज एवं श्वेता रानी रही। तीसरा स्थान महावीर उच्च विद्यालय मटिहानी के छात्र कुमार गौरव एवं दिव्या कारण को मिला। प्रतियोगियों को बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा प्रमाणपत्र एवं प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे छात्रों को गोल्ड, सिल्वर एवं कांस्य पदक दिया गया। मौक...