मोतिहारी, जुलाई 12 -- मोतिहारी। बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सौजन्य से रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्कूल मोतिहारी में शुक्रवार को किया गया। इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्र से 50 सरकारी और निजी विद्यालयों से चयनित 100 बच्चों ने भाग लिया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। एड्स नियंत्रण समिति और शिक्षा विभाग के सहयोग से कार्यक्रम किया गया। यह प्रतियोगिता एचआईवी एड्स के प्रति युवाओं के बीच जागरूकता एवं ज्ञान को बढ़ाने के लिए किया गया। उक्त प्रतियोगिता में 13 से 17 आयु वर्ग के आठवीं नवमी एवं 11वीं के छात्र-छात्रा शामिल हुए। पुरस्कार वितरण संचारी रोग पदाधिकारी सह एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉ संजीव चौधरी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संयोजक जिला एड्स नियंत्रण समिति के पर्यवेक्षक संजय कुमार जायसवाल के...