भागलपुर, जून 21 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के एनएसएस के अधीन रेड रिबन क्लब का संचालन होता है। शुक्रवार को रेड रिबन के दो-दो स्वयंसेवकों को पियर एजुकेटर का प्रशिक्षण दिया गया है। इसके लिए बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा एक्सपर्ट असीम कुमार मिश्रा को भेजा गया था। उन्होंने प्रशिक्षण संपन्न कराया। इसके पश्चात क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें टॉप पांच विजेताओं को सीनेट हॉल में सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रशिक्षण पाने वाले स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र दिया गया है। इस मौके पर विद्यार्थियों को पुस्तकें भी प्रदान की गई। टीएमबीयू के एनएसएस समन्वयक डॉ. राहुल कुमार ने बताया कि वर्तमान में टीएमबीयू में 25 रेड रिबन क्लब संचालित हैं। इसकी संख्या पहले 12 थी, किंतु कुलपति के निर्देश पर बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति को अतिरिक...