छपरा, अगस्त 5 -- राजेंद्र कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय मैराथन, विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने लिया भाग छपरा , हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राजेंद्र कॉलेज में 'रेड रन-2025 का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन और बिहार एड्स नियंत्रण समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को एचआईवी, एड्स, यौन स्वास्थ्य, नशे की लत और सुरक्षित जीवनशैली के प्रति जागरूक करना था। रेड रन-2025 एक राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान है, जिसमें युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर समाज को स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति सजग बनाना लक्ष्य है। छपरा में आयोजित कार्यक्रम को लेकर कॉलेज परिसर में विशेष उत्साह देखा गया। बड़ी संख्या में एनसीसी, एनएसएस कैडेट्स, विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक और आम नागरिकों ने भ...