छपरा, जुलाई 28 -- जेपी विवि के रेड रिबन क्लब की पहल छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। युवाओं में एचआईवी और संबंधित स्वास्थ्य विषयों को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन, नई दिल्ली के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर पर 'रेड रन 2025' का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के रेड रिबन क्लब की ओर से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। रेड रिबन क्लब नोडल पदाधिकारी सह समन्वयक प्रो. हरिश्चंद ने बताया कि 'रेड रन' एक पांच किलोमीटर की दौड़ होगी, जिसका आयोजन पहले महाविद्यालय स्तर पर किया जाएगा। प्रत्येक कॉलेज से 5 छात्र और 5 छात्राओं का चयन किया जाएगा। चयनित प्रतिभागी बाद में जिला स्तरीय रेड रन में हिस्सा लेंगे। सारण, सीवान व गोपालगंज जिले के लिए क्रमश: डॉ. अनुपम कुमार सिंह, डॉ. अपर्णा पाठक व डॉ. प्रवी...