भभुआ, अगस्त 8 -- एसभीपी कॉलेज ने जगजीवन स्टेडियम में आयोजित की थी प्रतियोगिता मैराथन में पांच कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने लगाई पांच किमी. की दौड़ (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय द्वारा जिला स्तरीय रेड रन- 2025 आयोजित की गई, जिसमें एसभीपी कॉलेज के छात्र वर्ग में पवन यादव तथा छात्रा वर्ग में प्रीति कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इनके अलावा छात्र वर्ग में आरएसडी कॉलेज के सुजीत यादव द्वितीय, एसभीपी कॉलेज के अखिलेश यादव तृतीय, आत्म कुमार चतुर्थ, इंद्रा परशुराम कॉलेज के कृष्णा कुमार ने पांचवां स्थान प्राप्त किया। जबकि छात्रा वर्ग में एसभीपी कॉलेज की सुनीता कुमार द्वितीय, निहारिका कुमारी तृतीय, रूपा कुमारी चतुर्थ व पूजा कुमारी ने पांचवां स्थान पाया। प्रतिभागियों ने पांच किमी. की दौड़ लगाई। राष्ट्रीय एड्स नियंत्...