मुजफ्फरपुर, मई 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर सेक्शन में शुक्रवार की सुबह 'लाल टिकट चेकिंग गाड़ी यानी 'रेड ट्रेन से चेकिंग अभियान चलाया गया। इसकी शुरुआत मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड से हुई। इस दौरान तुर्की, रामदयालुनगर, गोरौल, भगवानपुर, सराय, घोसवर व हाजीपुर स्टेशन पर औचक जांच की गई। अभियान के दौरान बिना टिकट कर रहे 435 यात्री पकड़े गए, जिनसे 1.30 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। अभियान का नेतृत्व सोनपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोशन कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि इस अभियान से काउंटर से टिकट खरीद में 15-20% तक की बढ़ोतरी देखी गयी है। उन्होंने बताया कि विशेष ट्रेन के निरीक्षण में कुल 45 सदस्यीय टीम थी, जिनमें 25 टिकट निरीक्षक (टीटीई) और 15 आरपीएफ, निरीक्षक व रेल अधिकारी शामिल थे। मालूम हो कि, करीब एक दशक ...