हरिद्वार, सितम्बर 27 -- हरिद्वार, संवाददाता। हरिद्वार क्रिकेट क्लब की ओर से शनिवार को जगजीतपुर में 5वीं राष्ट्रीय मिनी अंडर-14 और अंडर-19 रेड टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप शुरू की गई। पहले मैच में उत्तराखंड की टीम ने छह ओवर में बिना विकेट खोए 113 रन बनाए। इसके जवाब में तमिलनाडु की टीम 4 विकेट पर सिर्फ 52 रन ही बना सकी। इससे पहले फेडरेशन के महासचिव अरुण कुमार ने टूर्नामेंट का उदघाटन किया। उत्तराखंड एसोसिएशन के अध्यक्ष केपी सिंह ने टॉस कराकर पहले मुकाबले की शुरुआत कराई। एसोसिएशन चेयरमैन पार्षद शुभम मैंदोला और कोषाध्यक्ष पंकज ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...