हापुड़, नवम्बर 8 -- आज फिर से एक्यूआई 80 अंक की उछाल मार गया है। एक बारगी को हापुड़ का एक्यूआई 360 जा पहुंचा। हापुड़ समेत एनसीआर प्रदूषण की मोटी चादर में लिपट गया है। स्मॉग इतना ज्यादा हो गया है कि सांस लेना तक दूभर हो चुका है। लोग गले में खराश और आंखों में जलन की शिकायत कर रहे हैं। एनसीआर में पीएम 2.5 के साथ-साथ पीएम 10 का स्तर भी काफी ज्यादा बढ़ चुका है। हापुड़ में एक्यूआई का लेवल बेहद खतरनाक श्रेणी में बना हुआ था। जहां पछले पांच दिन से एक्यूआई 250 से 300 के बीच चल रहा था। वहीं शनिवार को एक्यूआई 358 पर जा पहुंचा। दोपहर के समय हवा में प्रदूषण का सूचकांक 477 तक जा पहुंचा था। शहरवासियों के लिए दोषी कौन-- शहर में एक आवासीय कालोनी में खाली पड़े प्लाट में आग जला रखी थी। पूरे मोहल्ले में धुआं धुआं हो रहा था। एक स्थान पर लग रहे अलग अलग कोल्हू च...