बुलंदशहर, दिसम्बर 2 -- प्रदूषण का स्तर कम होने के बजाए बढ़ता जा रहा है। तमाम प्रयासों के बाद मंगलवार को एक बार फिर केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में एयर क्वालिटी इंडेक्स 294 पर पहुंच गया है। प्रदूषण रेड जोन के किनारे पर पहुंचने के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चे और बुजुर्गों को हो रही है। इससे स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है। सड़कों पर उड़ रही धूल और वाहनों के धुआं के चलते हवा प्रदूषित हो रही है। हवाओं की रफ्तार कम होने के कारण प्रदूषण में गिरावट नहीं हो पा रही है। इसके चलते लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। एक-दो दिन गिरावट के बाद फिर लगातार एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ता जा रहा है। केन्द्रीय प्रदूषण बोर्ड की रिपोर्ट में मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 294 पर रिकार्ड किया गया। ...