गोरखपुर, नवम्बर 16 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पीपीगंज क्षेत्र और महराजगंज के पनियरा क्षेत्र की सीमा स्थित अकटहवा पुल पर 27 अक्टूबर को एके-47 गैंग और रेड गैंग के बीच हुई गैंगवार का खौफ अब भी ग्रामीणों के बीच बना हुआ है। उस दिन दोनों गैंगों के बीच लाठियां, ईंट-पत्थर और फायरिंग हुई थी, जिसमें सात लोग घायल हुए थे। घटना के बाद क्षेत्र में अफरातफरी और दहशत का माहौल बन गया था। इस मामले में पीपीगंज पुलिस ने दोनों गैंगों के 15 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। जांच के दौरान पुलिस अब तक 28 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल और बाल सुधार गृह भेज चुकी है। इसी बीच दो दिन पहले मामले ने नया मोड़ ले लिया, जब रेड गैंग के सरगना समेत 7 सदस्यों ने न्यायालय से अरेस्ट स्टे (गिरफ्तारी पर रोक) हासिल कर लिया। कोर्ट से स्टे मिलते...