देवघर, नवम्बर 10 -- देवघर। मानवता की सेवा में अग्रणी इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी (आईआरसीएस) देवघर शाखा ने रक्त की कमी को दूर करने और थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए पंडा धर्मरक्षिणी सभा, देवघर से सहयोग की अपील की है। सोसाइटी ने इस संबंध में रविवार को सभा को एक औपचारिक पत्र सौंपा है, जिसमें देवघर के पुरोहित समाज को रक्तदान के इस पुनीत कार्य में आगे आने का आग्रह किया गया है। सोसाइटी की ओर से सभा कार्यालय में महामंत्री निर्मल झा उर्फ मंटू और उपाध्यक्ष संजय मिश्रा को संबंधित पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर सोसाईटी के कार्यकारिणी सदस्य सुरेशानंद झा, राजीव कुमार झा, राकेश कुमार के अलावा सभा के सोमनाथ खवाड़े सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे। जीवन बचाने की मुहिम में मांगा सहयोग इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ...