चतरा, नवम्बर 18 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटखोरी में रेड मंगलवार को रेड क्रॉस सोसाइटी चतरा के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गय। इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ सुमित जयसवाल मुखिया विकास सिंह, ऑपरेटर अजित सिन्हा मुखिया प्रतिनिधि अरविंद कुमार समेत कई लोगों ने रक्तदान किया। कहा गया कि रक्तदान महादान होता है सभी को रक्तदान करना चाहिए। इससे एक जीवन को दान मिलता है। इस मौके चतरा सिविल सर्जन जगदीश प्रसाद, रेड क्रास सोसायटी के सचिव धर्मेंद्र पाठक, बीडीओ सोमनाथ वँकिरा, चिकित्सा प्रभारी डॉ सुमित कुमार जयसवाल, बीपीएम मारूफ, मुख्य संघ अध्यक्ष रंजय भारती, विकास कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि कृष्णा साव, रामशंकर पासवान, अरविंद कुमार, एएनएम सुशीला कुमारी, जीएनएम मधुलता सुप्रिया कुमारी, एमपीडब्ल्यू निर्भय कुमार, रत्नेश कुमार...