हजारीबाग, नवम्बर 22 -- हजारीबाग प्रतिनिधि हजारीबाग रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से शुक्रवार को इंद्रपुरी चौक स्थित रेड क्रॉस भवन परिसर में एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सोसाइटी के सचिव तनवीर सिंह एवं पूर्व सचिव नीरज कुमार ने स्वयं रक्तदान कर किया। जिसके बाद कई समाजसेवी आगे आए और रक्तदान कर मानवता की मिसाल प्रस्तुत की। यह शिविर झारखंड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में आयोजित रक्तदान पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित किया गया। हजारीबाग जिले में पिछले कुछ समय से रक्त की कमी की स्थिति बनी हुई है, विशेषकर थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए समय पर रक्त उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती रहा है। ऐसे समय में रक्तदाताओं ने समाज के प्रति अपनी संवेदनशीलता दिखाते हुए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में आवश्यक स्वास्थ्य जा...