रांची, जुलाई 21 -- रांची, विशेष संवाददाता। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के भवन की मरम्मत डीएमएफटी फंड से की जाएगी। भवन मरम्मत का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने दिया है। वह सोमवार को अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उपायुक्त ने अधिकारियों को विकास परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। विश्व आदिवासी महोत्सव को लेकर कार्यक्रम स्थल से लेकर सभी आवश्यक जिला स्तरीय तैयारी समय पर पूरा करने को कहा। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय में जो भी आवश्यक निर्माण कार्य होने हैं, उसे लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए गए। विनम्रता से लोगों से करें व्यवहार उपायुक्त ने अधिकारियों को जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ करने को कहा। उन्होंने कहा कि अधिकारी...