जमशेदपुर, अक्टूबर 5 -- जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी द्वारा 8 अक्तूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस आयोजित किया जा रहा है। साकची रेड क्रॉस भवन में रक्तदान शिविर लगना है। बताया जाता है कि रेड क्रॉस सोसाईटी में प्रत्येक वर्ष 1 अक्तूबर को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगता था, लेकिन दुर्गा पूजा और दशहरा के कारण रेड क्रॉस में रक्तदान महायज्ञ का दिन एक सप्ताह बढ़ा दिया क्योंकि नवरात्रि के दौरान लोग उपवास भी रहते हैं। इधर रेड क्रॉस के सचिव विजय कुमार सिंह ने ऐसे युवाओं से रक्तदान शिविर में भाग लेने का आह्वान किया है जिन्हें रक्तदान किया तीन महीने से ज्यादा हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...