जमशेदपुर, जून 1 -- जमशेदपुर। रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम द्वारा 5 जून से 10 जून तक सेफ्टी फर्स्ट एड डिजास्टर मैनेजमेंट प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा। रेड क्रॉस के सचिव विजय कुमार सिंह ने यह जानकारी दी। इस दौरान 18 से 45 वर्ष के लोगों को विशेषज्ञ द्वारा कंपनी सेफ्टी व प्राथमिक चिकित्सा सहायता के तहत बॉडी सिस्टम, घाव, जलने, हड्डी के टूटने, आंतरिक या बाह्य रक्त श्राव, कटने-फटने या दिल की धड़कन व सांस रुकने पर सीपीआर विथ माउथ टू माउथ रेस्पिरेशन, डूबने पर शेफर्स मेथड का उपयोग, दूर्घटना के साथ ही इमरजेंसी रेस्क्यू के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी। वहीं, फर्स्ट एड फायर फाइटिंग, रक्तदान-रक्त अवयव के दान एवं वितरण की जानकारी दी जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...