जमशेदपुर, जून 25 -- जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा सेफ्टी फर्स्ट एड डिजास्टर मैनेजमेंट प्रशिक्षण का 208वां सत्र 5 जुलाई से 10 जुलाई तक आयोजित होगा। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा पिछले 18 वर्षों से प्रत्येक माह संचालित होने इस बहुपयोगी प्रशिक्षण से युवावर्ग, कम्पनियों के कामगार से लेकर कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी भी इस प्रशिक्षण से लाभान्वित है। इस प्रशिक्षण के दौरान सेफ्टी के तरह साधारण जीवन के साथ, कम्पनियों में उपयोग की जाने वाली सुरक्षात्मक प्रणाली, फर्स्ट एड के तहत शरीर संरचना के साथ घाव, हड्डी टूट, जलने, कटने पर की जाने वाली फर्स्ट एड के साथ ही रेस्कयू के तहत स्ट्रेचर ड्रील, एम्बुलेंस लोडिंग की जानकारी विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा दी जायेगी। इस ट्रेनिंग के लिए कोई भी व्यक्ति 30 जून तक बिष्टुपुर...