जमशेदपुर, अप्रैल 17 -- जमशेदपुर। रेड क्रॉस सोसाईटी द्वारा बागबेड़ा स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में 19 और 20 अप्रैल को मरीजों की नेत्र जांच और ऑपरेशन शिविर आयोजित किया जाएगा। इस दौरान मोतियाबिंद के मरीज की आंखों में लेंस प्रत्यारोपण भी होगा। रेड क्रॉस के श्याम कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मरीज को निशुल्क दवा और चश्मा भी दिया जाता है। नेत्र जांच और ऑपरेशन शिविर को राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति सहयोग कर रही है। जांच में नेत्र चिकित्सक डॉ. भारती शर्मा, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. विवेक केडिया एवं उनके सहयोगी टीम शामिल होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...