जमशेदपुर, नवम्बर 4 -- जमशेदपुर। रेड क्रॉस सोसाईटी द्वारा 5 से 10 नवंबर तक छह दिवसीय सेफ्टी फर्स्ट एड डिजास्टर मैनेजमेंट ट्रेनिंग का आयोजित किया जायेगा। ट्रेनिंग के इच्छुक 10वीं पास युवाओं (महिला पुरूष) से आवेदन लिया जा रहा है।रेड क्रॉस के श्याम कुमार ने बताया कि फर्स्ट एड के तहत बॉडी सिस्टम, घाव, हड्डी की टूट, जलने झुलने, मोच, खींचाव व अन्य आपातकालीन परिस्थिति में प्राथमिक चिकित्सा संबंधी जानकारी दी जाएगी। वहीं, बढ़ते हार्ट अटैक की घटनाओं को ध्यान में रखकर आर्टिफिशियल रेस्पिरेशन विधि आधारित सीपीआर एवं माउथ टू माउथ रेस्पिरेशन के साथ ड्रॉनिंग मामले में आर्टिफिशियल रेस्पिरेशन की विधि की जानकारी दी जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...