जमशेदपुर, सितम्बर 30 -- जमशेदपुर।रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम द्वारा एक अक्टूबर राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के रक्तदान महायज्ञ को एक सप्ताह आगे बढाकर 8 अक्टूबर को किया गया है। रक्तदान महायज्ञ अब 8 अक्टूबर को आयोजित होगा। जानकारी हो कि रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा प्रत्येक वर्ष 1 अक्टूबर को रक्तदान महायज्ञ का आयोजन कर 1 हजार से अधिक रक्तदान किया जाता है। जिससे जरूरतमंदों को समय पर रक्त मिलने में सुविधा होती है। सोसायटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने इस वर्ष दुर्गा पूजा एवं विजयादशमी होने के कारण इस तिथि को आगे बढाकर 8 अक्टूबर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...