जहानाबाद, मई 4 -- अरवल, निज संवाददाता। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी अरवल की बैठक रेड क्रॉस भवन में अध्यक्ष कामेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में रेड क्रॉस भवन की जर्जर हालत को देखते हुए भवन का जीर्णोद्धार कराने का प्रस्ताव पास करते हुए जिलाधिकारी से इस मामले में पहल करने की मांग की गई। जिला स्तर पर रक्तदान शिविर लगाने, ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागृति चलाकर रेड क्रॉस की योजनाओं से आम लोगों को अवगत कराने का भी फैसला लिया गया। साथ ही रेड क्रॉस में नए आजीवन सदस्य बनाने का प्रस्ताव लिया गया। इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाने का निर्णय लिया गया ताकि जिले के अधिक से अधिक लोग सदस्य बने। बिहार स्टेट रेड क्रॉस से आवश्यक सामग्री यथा तीरपाल, बर्तन किट, वगैरह की मांग की जाएगी ताकि गर्मी के मौसम और आने वाले बरसात में देहाती क्षेत्रों में गिरने वाले...