कटिहार, नवम्बर 16 -- कटिहार निज संवाददाता बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद द्वारा‌ लगातार पांचवीं बार कटिहार से भारी मतों से विधायक निर्वाचित होने पर भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की चेयरमैन डॉक्टर रंजना झा ने बधाई देते हुए कहा कि तारकिशोर जनता के दिल पर राज करते हैं। रेड क्रॉस को जब भी उनकी जरूरत पड़ी वे खड़े नजर आए। सचिव संतोष गुप्ता ने आशा जताई कि जनता का प्यार और समर्थन का सम्मान करते हुए पूर्व की तरह जनहित में उत्कृष्ट कार्य करते रहेंगे। अनिल चमड़िया,विवेन सरकार, विमल सिंह बेगानी आलोक सिंहा ,नरेश साह, पुरुषोत्तम मोदी, बबन झा आदि ने भी हार्दिक बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...