जमशेदपुर, अगस्त 11 -- जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी ने रविवार से शुरु हुए स्वतंत्रता दिवस परेड रिहर्सल में फर्स्ट एड एवं एम्बुलेंस सेवा प्रदान कर रही है। रविवार को गोलमुरी स्थित पुलिस लाईन में रेड क्रॉस कार्यकर्ता राधेश्याम कुमर नेतृत्व में रेड क्रॉस की टीम ने हिस्सा लिया। 13 अगस्त तक परेड रिहर्सल में सेवा देने के साथ ही टीम 15 अगस्त को मुख्य समारोह के दौरान भी एम्बुलेंस एवं फर्स्ट एड सेवा के साथ तैनात रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...