पलामू, सितम्बर 27 -- मेदिनीनगर। रेड क्रॉस ने शुक्रवार को सेवा पखवाड़ा के तहत शहर के गिरिवर उच्च विद्यालय, में कैंप का आयोजन किया। विद्यालय के प्राचार्य निरज कुमार द्विवेदी के अगुवाई में स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं छात्राओं के बीच रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम किया गया। मौके पर सचिव डॉक्टर सत्यजीत गुप्ता ने बच्चों को रेड क्रॉस के बारे में जानकारी दी एवं रक्तदान के बारे में विस्तार से बताया। रक्तदान करने से ब्लड प्रेसर का खतरा कम होता है, हार्ट अटैक का खतरा कम होता है, कैंसर का खतरा कम होता है, चेहरे पर चार्मिंग आता है। नवनीत कुमार ने बताया कि जो व्यक्ति सर्दी, खांसी या बुखार आ रहा हो, गत 6 माह के अंदर मेजर ऑपरेशन हुआ हो, वे व्यक्ति रक्तदान नहीं कर सकते हैं। मौके पर कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, संयोजक सुधीर कुमार, मुख्य परियोजना निदेशक गिरध...