पाकुड़, जनवरी 13 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। स्वामी विवेकानंद की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी पाकुड़ द्वारा पुराना सदर अस्पताल परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त मनीष कुमार ने रक्तदान शिविर में उपस्थित होकर स्वयं रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, जो न केवल जरूरतमंद मरीजों के जीवन की रक्षा करता है, बल्कि समाज में मानवीय सेवा की भावना को भी सुदृढ़ करता है। कहा कि रक्तदान पूरी तरह सुरक्षित है और इससे किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती, बल्कि यह समाज के लिए जीवनदायी सिद्ध होता है। कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी, चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी एवं रक्तदाता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...