साहिबगंज, मई 3 -- रेड क्रॉस के स्वास्थ्य शिविर में 201 लोगों की जांच कर दी गई दवा तालझारी। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ,सूर्य हेल्थ एजुकेशनल ट्रस्ट व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन प्रखंड के बड़ा दुर्गापुर पंचायत भवन में गुरुवार को आयोजित हुआ। शिविर में ग्रामीणों की जांच कर निशुल्क दवा दी गई। शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण संथालिया , बीडीओ पवन कुमार व आइएमए के सचिव डॉ. विजय कुमार ,संयुक्त सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रंजन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । सिविल सर्जन ने कहा कि सुदूर क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगाने मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी लोगों तक सरकार की ओर से चलायें जा रहे कार्यक्रम की जानकारी पहुंच सके। आयुष्मान भारत के तहत लोगों ...