मुंगेर, नवम्बर 23 -- मुंगेर, नि प्र। रविवार को भारतीय रेड क्रास सोसाइटी पाटम शाखा के संस्थापक सदस्य हृदय नारायण मंडल की मृत्यु उपरांत अस्पताल भवन पाटम में श्रद्धांजलि सह शोक सभा का आयोजन की गयी। सभा की अध्यक्षता चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रमोद दास ने किया। वहीं श्री दास ने बताया कि हृदय नारायण बाबू हम लोगों को हमेशा हमेशा के लिए छोड़ कर चले गए। वह एक सरल एवं सहनशील स्वभाव के व्यक्ति थे। लगभग 100 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया। संस्था के लिए वे हर हमेशा सक्रिय रहे। श्रद्धांजलि सह शोक सभा में उपस्थित विद्यानंद आर्य, डॉ दिलीप कुमार दीपक, डॉ प्रदीप कुमार, परमानंद साह, प्रयाग साह, नागेश्वर यादव, ओमप्रकाश गुप्ता, अरविंद कुमार, सहित दर्जनों कार्यकर्ता ने मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...