बागपत, जून 30 -- आईवीएफ महिला इकाई बागपत, जिला रेड क्रॉस समिति व लायंस क्लब अग्रवाल मंडी के संयुक्त तत्वावधान में जेपी गोयल मेमोरियल फिजियोथैरेपी सेंटर पर रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। शिविर का उद्घाटन सीएमएस डॉ. महेंद्र मालिक ने किया। कहा कि रक्तदान मानव सेवा का सर्वोच्च कार्य है। मुख्य अतिथि मंजू गुप्ता जिला अध्यक्ष आईवीएफ बुलंदशहर ने बताया कि आईवीएफ स्थापना पखवाड़ा पर देशभर में रक्तदान शिविर आयोजित हो रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती दीपाली गोयल ने की। डॉ. शुक्ला के नेतृत्व में 21 रक्त वीरों से रक्त एकत्र हुआ, जबकि रक्त उपलब्धता अधिक होने से 30 दाताओं को लौटाना पड़ा। शिविर में हेमा गुप्ता, कंचन गुप्ता, पंकज गुप्ता, डॉ. मयंक गोयल समेत कई समाजसेवियों ने रक्तदान कर सहयोग दिया। सभी दाताओं को सर्टिफिकेट व आजीवन सदस्यता दी गई।

हिंदी हिन्...