आदित्यपुर, जुलाई 31 -- आदित्यपुर। समाहरणालय स्थित उपायुक्त कक्ष में गुरुवार को उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला रेड क्रॉस सोसायटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने रेडक्रॉस के सदस्यों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने समिति सदस्यों से भी सोसायटी के बेहतर संचालन को लेकर सुझाव ले उनके अनुपालन सुनिश्चित करने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा रेड क्रॉस सोसाइटी समाज हित में बेहतर कार्य करती है, इसके बेहतर संचालन को लेकर सभी सदस्यों को आगे आना होगा। बैठक के पूर्व रेडक्रॉस के अध्यक्ष आरके सिन्हा के नेतृत्व में सदस्यों ने नए उपायुक्त का स्वागत किया। बैठक के दौरान विभिन्न सदस्यों द्वारा सोसायटी के हित में सुझाव एवं सलाह, सोसायटी के हित में किए जाने वाले कार्य एवं सोसायटी के बेहतर संचालन को...