शाहजहांपुर, मई 19 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। रेड क्रॉस सोसायटी अब जनपद के ग्रामीण इलाकों में अपने मानवीय उद्देश्यों को पहुंचाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं का सहयोग लेगी। इस कड़ी में पुराने जिला अस्पताल परिसर में ग्रामीण क्षेत्रों की आशाओं की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें रेड क्रॉस की भावी कार्ययोजना को साझा किया गया। बैठक की अध्यक्षता इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव डॉ. विजय जौहरी ने की। उन्होंने बताया कि संस्था डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार के मार्गदर्शन में जनहित के लिए सक्रियता से कार्य कर रही है। रेड क्रॉस का मुख्य उद्देश्य जीवन और स्वास्थ्य की रक्षा करना है। यह संगठन मानवतावादी सिद्धांतों पर आधारित होकर आपदा, युद्ध और मानवीय संकटों के समय पीड़ितों को राहत पहुंचाता है। डॉ. जौहरी ने बताया...