वरीय संवाददाता, अप्रैल 13 -- बिल्डर से रंगदारी मांगने के मामले में आरोपित राजद विधायक रीतलाल यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस बिहार सहित अन्य राज्यों में भी छापेमारी कर रही है। पुलिस को आशंका है कि गिरफ्तारी के डर से विधायक बिहार से बाहर भी जा सकते हैं। हालांकि कई जगह दबिश डालने के बावजूद अब तक विधायक का सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस के रडार पर रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव सहित अन्य लोग भी हैं। पुलिस उनकी भी सरगर्मी से तलाश कर रही है। सिटी एसपी पश्चिम सरथ आरएस ने बताया कि आरोपितों की तलाश जारी है। फिलहाल कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस की विधायक सहित आरोपितों के खाते पर भी नजर है। लिहाजा सभी के बैंक खाते और जमीन में निवेश के दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। रुपये के स्रोत की जानकारी के लिए आयकर विभाग से मदद मांगी...