भभुआ, फरवरी 18 -- युवा पेज की लीड खबर रेड कारपेट से होकर परीक्षा देने पहुंचे आदर्श केंद्र के परीक्षार्थी गुब्बारों से सजे तोरण द्वार के मध्य से प्रवेश करते ही दिखती है मनमोहक रंगोली, मार्ग के दोनों ओर लगे हैं रंग-बिरंगे फूलों के गमले राज्य संपोषित बालिका प्लस टू स्कूल एवं टाउन हाई स्कूल में दिखता है दृश्य छात्रा आदर्श केंद्र पर महिला अधिकारी व छात्रों के केंद्र पर पुरुष अफसर भभुआ, एक प्रतिनिधि। जिले में मैट्रिक परीक्षा को लेकर चार आदर्श केंद्र बनाए गए हैं। इनमें भभुआ शहर में राज्य संपोषित बालिका प्लस टू स्कूल, टाउन हाई स्कूल, मोहनियां में शारदा ब्रजराज प्लस टू स्कूल एवं नवदीप एकैडमी शामिल हैं। इस केंद्र के परीक्षार्थी रेड कारपेट से होकर परीक्षा देने के लिए केंद्र में पहुंच रहे हैं। परीक्षार्थी खुशनुमा माहौल में परीक्षा दे रहे हैं। गुब्बार...