नई दिल्ली, मई 29 -- पिछले सात दिनों से पूरे देश में सोशल मीडिया और सार्वजनिक स्थानों पर छाई रेड एनवेलप मिस्ट्री का पर्दाफाश आखिरकार हो गया। तमाम अटकलों और रहस्य को खत्म करते हुए, दोपहर ठीक 12 बजे रहस्यमयी लाल लिफाफे का राज खोल दिया गया और इस मिस्ट्री कैंपेन के पीछे छिपा नाम सामने आया - StockGro। View this post on Instagram A post shared by Red Envelope Society (@red.envelope.society) cms login. Press tab to insert. पिछले कई दिनों से पुरे देश में कौतुहलता का केंद्र बनी लाल लिफाफे वाली वेबसाइट पर अब स्पष्ट रूप से StockGro का लोगो दिखाई दे रहा है जिसमें बताया गया है कि यह अभियान आम निवेशकों को बाजार की दुनिया में सशक्त बनाने के लिए शुरू किया गया था। वेबसाइट पर लिखे हुये: "This envelope delivers destinies" - का अब मतलब बदलकर निवेश की नई शुरुआ...