चित्रकूट, मई 8 -- चित्रकूट, संवाददाता। पाकिस्तान में घुसकर दहशतगर्दों के ठिकानों को ध्वस्त करने के बाद पूरे प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। फलस्वरुप जिला प्रशासन सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गया है। बुधवार की देर शाम पुलिस प्रशासन ने मुख्यालय में फ्लैगमार्च निकाला और आम लोगों की सुरक्षा का संदेश दिया। भारतीय सेना ने पीओके व पाकिस्तान में संचालित आतंकी ठिकानों को एयर स्ट्राइक नेस्तनाबूत किए है। इसके बाद सतर्कता बढ़ाई गई है। प्रदेश सरकार ने रेड अलर्ट जारी किया है। इसको देखते हुए अब सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने निगरानी बढ़ा दी है। बुधवार की देर शाम एसपी अरुण कुमार सिंह की अगुवाई में संवेदनशीलता एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए मुख्यालय कर्वी में फ्लैग मार्च किया गया। शहर के प्रमुख स्थानों धनुष चौराहा,पटेल तिराहा, एलआईसी रोड...