नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- भाजपा की तेलंगाना इकाई ने हाईकोर्ट के एक आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। हाईकोर्ट ने 2024 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी द्वारा दिए गए भाषण को लेकर उनके खिलाफ मानहानि का मामला रद्द कर दिया गया था। यह याचिका 8 सितंबर को मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई, न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन और न्यायमूर्ति अतुल एस. चंदुरकर की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आएगी। तेलंगाना हाईकोर्ट ने एक अगस्त को रेड्डी की याचिका पर आदेश सुनाया, जिसमें हैदराबाद की एक अधीनस्थ अदालत में लंबित मामले की कार्यवाही रद्द करने का अनुरोध किया गया था। भाजपा की तेलंगाना इकाई ने मई 2024 में रेड्डी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने पिछले साल 4 मई को पार्टी के खिलाफ अपमानजनक और भड़काऊ...