गोरखपुर, जून 24 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। रेडीमेड गारमेंट के सबसे बड़े एक्सपोर्टर में शुमार मुंबई, नोएडा और बेंगलुरु बेस कंपनी शाही एक्सपोर्ट गीडा में यूनिट स्थापित कर सकता है। इसके लिए प्रबंधन को 30 से 40 एकड़ जमीन की दरकार है। कंपनी करीब 300 करोड़ का निवेश कर सकती है। पिछले दिनों चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष एसके अग्रवाल और विष्णु अजीतसरिया ने शाही एक्सपोर्ट की मंशा से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी अवगत करा दिया है। शाही एक्सपोर्ट देश में प्रमुख रेडीमेड गारमेंट एक्सपोर्टर में शुमार है। हर साल कंपनी की तरफ से 10 हजार करोड़ रुपये का रेडीमेड गारमेंट विभिन्न देशों में एक्सपोर्ट होता है। बांग्लादेश में अनिश्चितता की स्थिति को लेकर शाही एक्सपोर्ट यूनिट का विस्तार गोरखपुर में करना चाहता है। चैंबर के पूर्व अध्यक्ष एसके अग्रवाल ने...