फतेहपुर, नवम्बर 6 -- असोथर। नगर पंचायत असोथर के मुख्य बाजार में गुरुवार रात चोरों ने रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान का ताला तोड़कर हजारों का माल पार कर दिया। दुकानदार विकास गुप्ता पुत्र शिव नारायण गुप्ता ने बताया कि नई बाजार में पोस्ट ऑफिस और पूर्व बैंक ऑफ बड़ौदा के पास विकास रेडीमेड गारमेंट्स एवं जूता हाउस खोले हुए है। गुरुवार सुबह दुकान खोलने पर अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा मिला। चोर दुकान से जींस, पैंट-शर्ट जूते, और गुल्लक से आठ हजार की नगदी चुरा ले गए। थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने बताया कि दुकानदार ने चोरी की सूचना दी है, लेकिन दुकानदार ने कार्रवाई करने से इनकार किया है। मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...