लखीमपुरखीरी, मार्च 24 -- ईसानगर,संवाददाता। ईसानगर में रेडीमेड कपड़ो की दुकान में लगी आग से दुकान में रखा माल जलकर नष्ट हो गया। जैसे ही आग की खबर लगी पड़ोस स्थित घर से दुकान के मालिक और स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। आग की लपटों को जब तक शांत कर पाते तब तक दुकान ने रखा सारा माल जलकर नष्ट हो चुका था। ईसानगर सदर बाजार में सियाराम वर्मा की रेडीमेड कपडों की दुकान है। महज सौ मीटर की दूरी पर सियाराम का घर भी है। देर रात दुकान के भीतर आग की लपटें उठने लगीं। जब तक लोग जान पाते तब आग ने पूरी दुकान को चपेट में ले लिया था। धूं-धूं कर जल रही आग की लपटों के आगे ग्रामीणों के प्रयास विफल हो रहे थे। काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका था। व्यापारी सियाराम वर्मा ने ईसानगर पुलिस को सूचना दी। प...