लखीमपुरखीरी, मई 26 -- लखीमपुर। शहर की एक रेडीमेड की दुकान में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग शार्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है। घटना में लाखाें के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। शहर के मोहल्ला संकटा देवी स्थित नाव्या होजरी में शार्ट सर्किट से आग लग गई। घटना रात करीब दस बजे की बताई जा रही है। दुकान स्वामी जीतेंद्र गुप्ता ने बताया कि वह रविवार की शाम दुकान बंद करके दुकान के सामने स्थित अपने घर चले गये। इसी दौरान रात करीब साढ़े दस बजे अचानक दुकान से धुआं निकलते देख आस पास के लोगों ने इसकी सूचना दी। सूचना पर दुकान मालिक ने फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया। सूचना पाकर शहर कोतवाल हेमंत राय भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जीतेंद्र गुप्ता ने बताया कि आग की घटना में पांच से सात लाख रुपये...