लखीमपुरखीरी, जुलाई 21 -- अजान कस्बे में शनिवार की रात एक रेडीमेड कपड़े की दुकान में आग लग गई। जिसमें लगभग दो लाख रुपये के कपड़े रख हो गए। विशाल ने रंजिशन आग लगाए जाने की बात कही है। हैदराबाद थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी जान के ग्राम कुईयाडीह निवासी विशाल वर्मा की अजान कस्बे में रेडीमेड कपड़े की दुकान है। विशाल शनिवार की शाम को भी रोजाना की तरह अपनी दुकान बंद कर घर चला गया, रात में उसकी दुकान से लपटे और धुआं निकलता देख लोगों ने विशाल को सूचना दी। विशाल तुरंत अजान आकर अपनी दुकान खोली और मार्केट के दुकानदारों व स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाई। इस घटना में काउंटर और सारे कपड़े जलकर राख हो गए। विशाल ने अजान चौकी को फोन कर जानकारी दी, जिस पर दल बल के साथ अजान चौकी प्रभारी अशोक सिंह मौके पर पहुंच गए।घटना स्थल का निरीक्षण करने के दौरान वहां मौजूद ...