चम्पावत, जून 18 -- चम्पावत। चम्पावत के छतार वार्ड के कलक्ट्रेट रोड स्थित रेडीमेड के कपड़ों की दुकान में आग लग गई। इससे दुकान स्वामी को ढाई लाख रुपये से अधिक का नुकसान हो गया। शार्ट सर्किट से आग लगने संभावना जताई जा रही है। बुधवार सुबह करीब दस बजे कलक्ट्रेट रोड स्थित रेडीमेड कपड़ों की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान स्वामी ज्योति गड़कोटी ने बताया कि सुबह करीब साढ़े दस बजे दुकान में आग लग गई। आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान स्वामी ने बताया कि उन्हें ढाई लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत बैंक से तीन लाख रुपये का लोन लिया था। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...