रुद्रपुर, जुलाई 15 -- पंतनगर, संवाददाता। रुद्रपुर स्थित एक होटल के प्रबंधक और डायरेक्टर पर एक स्थानीय लॉ फर्म से धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, ओमैक्स रुद्रपुर निवासी और बाला जी लॉ फर्म के संचालक अनिल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी फर्म कानूनी सेवाएं उपलब्ध कराती है और उसके बदले शुल्क लेती है। उन्होंने बताया कि एक अप्रैल 2024 को उनकी फर्म और रेडिसन ब्लू होटल के बीच एक कानूनी करार हुआ था। यह करार रुद्रपुर मजिस्ट्रेट कार्यालय से जारी वसूली प्रमाण पत्र को निरस्त कराने की सेवा से जुड़ा था। अनिल सिंह का आरोप है कि इस सेवा के बदले होटल प्रबंधन को उनकी फर्म को 20 लाख रुपये का भुगतान करना था, लेकिन वसूली प्रमाण पत्र का निस्तारण हो जाने के बावजूद होटल प्रबंधक आशुतोष पांडेय और ड...