बिजनौर, अक्टूबर 14 -- रेडियो संदेश 89.6 बिजनौर एवं स्मार्ट एनजीओ के संयुक्त तत्वावधान में रेडियो संदेश (स्थित कुंवर सत्यवीरा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, बिजनौर) की टीम ने ग्राम गजरौला शिव में एक जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य 'सेहत सही लाभ कई रहा I यह कार्यक्रम राजेन्द्र सिंह के आवास पर आयोजित हुआ, जिसमें ग्रामीणों को स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान रेडियो संदेश 89.6 के सदस्य मनोज यादव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि रेडियो संदेश के माध्यम से अनेक सामाजिक, शैक्षिक और जनहितकारी कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि संतुलित भोजन और उचित पोषण से व्यक्ति अपने स्वास्थ्य को सुदृढ़ रख सकता है। कार्यक्रम के समन्वयक सुनील भारद्वाज ने कह...