बिजनौर, दिसम्बर 2 -- रेडियो संदेश 89.6 बिजनौर एवं स्मार्ट एनजीओ के संयुक्त तत्वावधान में रेडियो संदेश बिजनौर (स्थित कुंवर सत्यवीरा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट) की टीम द्वारा जीवनपुरी गांव में ग्राम प्रधान गोपाल सिंह के निवास पर एक जागरूकता कार्यक्रम व नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 'सेहत सही- लाभ कई' विषय के अंतर्गत 'छोटे बच्चों मे कुपोषण की समस्या' एवं उनके लिए उचित भोजन, फलाहार, आयरन-कैल्शियम का महत्व तथा शिशु जन्म के बाद मां एवं नवजात की सही देखभाल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी आमजन तक पहुंचाना रहा। टीम कोऑर्डिनेटर सुनील भारद्वाज ने उपस्थित लोगों को संतुलित आहार, टीकाकरण, नियमित जांच, साफ-सफाई तथा जन्म के बाद नवजात की पोषण आवश्यकताओं के बारे में विस्तारपूर्वक जागरूक किया। साथ ही स्वस्थ समाज निर्माण मे...