बिजनौर, दिसम्बर 17 -- रेडियो संदेश 89.6 बिजनौर और शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में सक्रिय सामाजिक संस्था प्रवाह एनजीओ के बीच आपसी सहयोग (अनुबंध) संपन्न हुआ है। इस अनुबंध के अंतर्गत दोनों संस्थाएं स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों को मिलकर जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगी। प्रवाह एनजीओ के प्रबंध निदेशक गगन दीप उपाध्याय ने बताया कि प्रवाह एनजीओ पूर्व से ही सामाजिक क्षेत्र में अनेक गतिविधियों का संचालन करता आ रहा है। संस्था समाज के प्रति समर्पण भाव से शिक्षा जागरूकता, स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान एवं सामाजिक उत्थान से जुड़े कार्य निरंतर करती रही है। रेडियो संदेश 89.6 एफएम के साथ हुए इस अनुबंध से सामाजिक संदेशों को व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार मिलेगा। रेडियो के माध्यम से स्वास्थ्य जागरूकता, शिक्षा का महत्व, स...