फरीदाबाद, मार्च 8 -- नूंह। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नूंह के रेडियो मेवात पर महिला समूह के साथ फ़िल्म ''लापता लेडीज'' की स्क्रीनिंग की गई। इस कार्यक्रम में डालसा की सचिव नेहा गुप्ता ने महिलाओं को उनके अधिकारों और समाज में उनके योगदान के बारे में जागरूक किया। रेडियो मेवात के स्टेशन मैनेजर सोराब, हिमांशी पांडेय और मानसी ने इस साल की महिला दिवस की थीम "महिलाओं में निवेश करें, प्रगति में तेजी लाएं" के बारे में बताया। कार्यक्रम के बाद महिलाओं को हाइजीन किट दी गई और लंच का आयोजन भी किया गया। इस कार्यक्रम में डालसा, शक्ति वाहिनी और रेडियो मेवात के अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...